– डी के यादव
रफीगंज (औरंगाबाद) नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक अब पूरी तरह से जनसम्पर्क व प्रचार में जुट गए है। ऐसे में शुक्रवार को पूर्व चेयरमैन मिरिख दरख्शा (पति डॉ गुलाम शाहिद, पूर्व चेयरमैन) व पूर्व वार्ड पार्षद योगेन्द्र यादव के साथ समर्थकों ने घर-घर घूमकर अपने पक्ष में वोट मांगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्डवासियों से जनसम्पर्क के दौरान समस्याओं से भी रूबरू हुए और लोगों ने समस्या से अवगत कराया। साथ ही वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने, सड़क, नालियों व बंद रोड लाइटों जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से भी नाराजगी जताते हुए समस्यायों को लोगों ने बताया। हालांकि इस दौरान प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट लेने के लिए मतदाताओं से वार्ड का विकास कराने का भरोसा दिलवा रहे हैं। ऐसे में इस बार अधिकतर मतदाताओं ने विकास कार्य कराने वाले प्रत्याशियों को ही वोट देने का निर्णय किया है। इस दौरान वार्ड वासियों ने मिरिख दरखशा को पूर्ण समर्थन दिया।
मौके पर हरेंद्र कुमार (पूर्व उप चेयरमैन), जितेंद्र नारायण, संजीत कुमार, उमेश प्रसाद, लखन राम, सुनील राम, खाजा बाबू, साजिद अंसारी, अमरनाथ, भूपेश, जगदीश चौधरी, सुनील स्टूडियो इत्यादि शामिल थे।
 
				 
					








 
						





