
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति कार्य से संबंधित विभागीय निर्देशानुसार दिनांक 15 फरवरी 2022 तक की गई अधिप्राप्ति से संबंधित आंकड़े 15 फरवरी 2022 को ही रात्रि 12:00 बजे के पूर्व निश्चित रूप से मोबाइल ऐप/ऑनलाइन प्रविष्टि करते हुए किसानों से क्रय धान की मात्रा का भुगतान करा दिया जाना है। इस संबंध में सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि खरीफ विपणन मौसम 2021-22 अंतर्गत अंतिम प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी के माध्यम से प्रति हस्ताक्षरित कराकर निर्धारित समय सीमा के अंदर निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।





