राजनीति

भयंकर ओलावृष्टि से किसानों को पहुंचा लाखों का नुकसान, सरकार अविलंब करें क्षतिपूर्ति

औरंगाबाद। ज़िले में भयंकर ओलावृष्टि को लेकर किसानों को भारी क्षति पहुंची है। आलम यह था कि देखते ही देखते खेतों में और सड़क पर आसमान से बरसती बर्फ की परतें जमा हो गईं जिससे खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। ऐसे में किसानों को भारी चिता सताने लगी हैं। यह बाते ज़िला परिषद शंकर ने कहा है। आगे उन्होंने कहा कि अचानक मौसम बदलने के बाद हुई तेज बारिश एवं ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। फसलों की नुकसान से उनका बुरा हाल हैं। ऐसे में उन्हें घर गृहस्ती एवं परिवार की भरण पोषण की चिंता सताने लगीं हैं। इन परिस्थितियों में मैं मांग करता हूं कि राजस्व विभाग और कृषि विभाग की टीम नुकसान का आकलन करके क्षतिपूर्ति रिपोर्ट सरकार को प्रेषित करें और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि किसानों को राहत दिलाने के लिए क्षतिपूर्ति अविलंब किया जाए।

 

 

Related Articles

3 Comments

  1. It’s in reality a nice and helpful piece of info. I am satisfied that you simply shared this helpful information with us.

    Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer