विविध

नाला निर्माण के दौरान जल-नल योजना का पाइप किया जा रहा है छतिग्रस्त

डॉ ओमप्रकाश कुमार

दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर शहर के विभिन्न वार्डों में नाला का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन उसके दौरान पहले से बने जल-नल योजना के पाइप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है.जल-नल योजना के पदाधिकारी एवं संवेदक का कहना है कि बड़ा नाला का निर्माण कर रहे कंपनी के द्वारा मेरे द्वारा पहले से लगाए गए नल-जल योजना के पाइप को जेसीबी के द्वारा लगातार उखाड़ दिया जा रहा है जिसे काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है.दाउदनगर शहर के 18 वार्डों में जल-नल योजना का कार्य चल रहा है। लेकिन नाला निर्माण होने के कारण सैकड़ों पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अभी तक 5000 घरों में कनेक्शन तो हो चुका है। 10000 घरों का लक्ष्य है लेकिन मात्र 2,000 घरों में ही पानी सुचारु ढंग से पहुंच रहा है। इसका कारण यह है कि एक तरफ से जल-नल योजना का पाइप लग रहा है तो दूसरी तरफ से नाला निर्माण कर रहे कंपनी के द्वारा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है और जानकारी भी नहीं दिया जाता है कि मेरे द्वारा पाइप का क्षतिग्रस्त हुआ है या फिर इस क्षेत्र में नाला का निर्माण करना है जिसे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुचारू ढंग से काम नहीं हो पा रहा है। लगातार यह समस्या बना हुआ है अगर समय से जल-नल योजना का कार्य पूरा नहीं होगा तो इसमें भी परेशानियां होगी। एक तरफ लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ नाला निर्माण कंपनी द्वरा उखाड़ दिया जा रहा है। सैकड़ों पाइप भी चोरी हो चुकी है यह समस्या बहुत दिनों से बना हुआ है लाखो की नुकसान हो चुका है।

3 Comments

  1. I have been exploring for a little for any high-quality
    articles or blog posts in this sort of space . Exploring in Yahoo I finally stumbled upon this
    website. Studying this info So i’m happy to express that I have a very
    excellent uncanny feeling I came upon just what I needed.
    I such a lot unquestionably will make sure to do not fail
    to remember this site and give it a glance on a continuing
    basis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer