
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मुफसिल थाना की पुलिस द्वारा चतरा पेट्रोल पंप के समीप की गई छापेमारी के दौरान 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं जिनकी पहचान रिसियप थाना के करकट्टा निवासी आनंद कुमार एवं सुबोध कुमार के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान उस जगह पर छापेमारी की गई। जहां से 300 एमएल के 100 बोतल टनाका देसी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।






