
– डी के यादव
कोंच। शराब को लेकर सरकार सख्त और सक्रिय है। बावजूद, कहीं न कहीं हर रोज शराब का कारोबार जारी है। बुधवार को थाना क्षेत्र के दो गांवों से दो आरोपी को 6 लिटर शराब के साथ कोंच पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि छोटु मांझी को उसके घर पाली से 2 लिटर तथा एक अन्य के यहां से 2 लिटर महुआ शराब बरामद की है। वहीं, बिगन दास को खजुरी पंचायत के ग्राम नेहोरा से 2 लिटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों को अस्पताल ले जाकर कोविड 19 जांच करवाया और जेल भेज दिया गया।