औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर 10 वें चरण की आयी चुनावी परिणाम में मुखिया पद की उम्मीदवार राजद नेता वीरेंद्र यादव की पत्नी ललिता देवी देव प्रखंड के हसौली पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुयी हैं। इस जीत के साथ राजद नेता ने जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पिछले कार्यकाल में आम जन जीवन से जुड़े कई विकासात्मक कार्य हुये है जिसके परिणाम स्वरूप जनता ने जो एक बार फिर भरोसा जताया हैं उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। कहा कि राजनितिक जीवन की शुरूआत से हमारी प्रयास रही है कि जनता को बेहतर स्वास्थ शिक्षा व रोज़गार मिलें। यह भी प्रयास रही है कि गांव में जितने भी वृद्ध लोग हैं उन्हें पेशन योजना का लाभ मिले। आज शायद ही ऐसे वृद्ध है जो इस योजना से वंचित हैं। कहा कि अब जनहित में पंचायत के अधूरे कार्य को पूरा करूंगा। जहां जहां कच्ची सड़क है उसे प्रमुखता से लेकर उस सड़क पर पीसीसी सड़क बनाना है। वहीं सरकार के निर्देशानुसार हसौली को आदर्श पंचायत बनाना है।
Related Articles
Check Also
Close
-
अधिवक्ता के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोकMay 2, 2022
-
नवनिर्वाचित मुखिया चंचला ने जनता के प्रति जताया आभारOctober 27, 2021
-
पंचायत समिति सदस्य का हुआ निधनSeptember 4, 2022