अधिवक्ता दिवस पर गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित अधिवक्ता संघ औरंगाबाद के प्रांगण में भारत माता के अमर सपूत देशरत्न, प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 137 वीं जयंती समारोह अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह के अवसर पर अधिवक्ता संघ द्वारा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। समाज एवं राष्ट्र के प्रति अधिवक्ताओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओमप्रकाश सिंह, पुष्कर अग्रवाल, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, संजय कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार जोगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी का विषय प्रवेश अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह ने किया। मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में समाज के प्रति अधिवक्ताओं की भूमिका बढ़ सी गई है। अधिवक्ताओं को समाज के प्रति ध्येय होना चाहिए कि वे अपने क्रियाकलापों को सही ढंग से क्रियान्वित करें। यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस के पहले प्रत्येक अधिवक्ता 5 केसों का समाधान अवश्य करें। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश सिंह ने भी अपने संबोधन में राजेंद्र बाबू को युगपुरुष बताया।अधिवक्ता दिवस के अवसर पर कुशल एवं सामाजिक कार्य में रुचि रखने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। इस क्रम में आफताब खलील, पुष्कर, अग्रवाल, इंद्रदेव यादव, सुधीर कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिंह, रसिक बिहारी सिंह को सम्मानित किया गया।आज के अधिवक्ता दिवस समारोह में महेंद्र प्रसाद, ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह, शिक्षक सुरेश विद्यार्थी, अधिवक्ता कमलेश सिंह ,गोपाल राम, विनोद मालाकार, रामाश्रय पांडेय, जसवंत कुमार,मधुरेंद्र प्रताप सिंह, शक्ति सिंह, पंकज पांडेय, लाल मोहन यादव, इबरार अहमद, सुरेंद्र मेहता, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह,प्रभात कुमार सिंह, विनोद यादव, दयापात्र सिंह, सहदेव मंडल सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने किया।