जम्ह़ोर (औरंगाबाद) शिक्षक दिवस के अवसर पर इंटर विद्यालय जम्होर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत शिक्षकों ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम आगे बढ़ाया।
उद्घाटन के उपरांत डॉ संजय कुमार ने डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तो श्वेता सिंह ने गुरु के महत्व की विवेचना प्रस्तुत की। साथ ही कई छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
शिक्षक डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र ने बताया कि वरीय शिक्षक डॉ राकेश रंजन ने पुष्प गुच्छ देकर शिक्षिका प्रियंका पाण्डेय को सम्मानित किया। विदित हो कि शिक्षक दिवस की पूर्व सन्ध्या पर पटना में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में श्रीमती पाण्डेय को सम्मानित किया गया था जो विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात रही है।
कार्यक्रम में प्रभारी उपमा कुमारी, सन्ध्या कुमारी, रामनारायण सिंह, विश्वजीत कुमार, रूपेश कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, डॉ मनोज मिश्र, संतोष कुमार, इस्मत परवीन, अंजुबाला,अजय कुमार, श्यामसुंदर सिंह, अभिमन्यु पाठक, रीना कुमारी, सुनील कुमार, सीमा सूफिया सम्सी, प्रभा कुमारी, निशु कुमारी, प्रियांशु कुमारी आदि समस्त शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति रही।