
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर थाना क्षेत्र के करमा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी रोहतास जिले के कछवां थाना क्षेत्र के मंगराव टोला निवासी शिव कुमार सिंह की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। गौरतलब है कि शुक्रवार को एक चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार शिव कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे, जिन्हें चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी प्रभा देवी द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि उनके पति अपनी बहन के यहां छठ का प्रसाद पहुंचाने करमा गांव गये हुये थे। बाइक से वापस लौटने के क्रम में दाउदनगर की ओर से तेज और अनियंत्रित गति से जा रही चार पहिया वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें दाउदनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर लिया है।







