– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा ( औरंगाबाद ) : आबकारी विभाग की पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार की रात ढिबरा थाना क्षेत्र के वनबिशुनपुर गांव के समीप से शराब के साथ एक करोबारी को गिरफ्तार किया। करोबारी की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के चंदेल बिगहा निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर देर शाम एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह पुलिस को देख अचानक तेज गति भागने लगा जिसे खदेड़ कर वनबिसुनपुर गांव के समीप धर दबोचा गया। इसके पास से 50 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर करोबारी ने बताया कि वह शराब की डिलीवरी करने औरंगाबाद जा रहा था। उसने यह भी बताया कि जिस युवक को वह शराब की डिलीवरी करने वाला है। उससे ऑर्डर मिला था। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि संशोधित मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर करोबारी को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई सुधीर कुमार, बीएचजी बसंत कुमार, सूरज कुमार और अलका कुमारी शामिल थे
।