
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ राजद नेता उदय नारायण चौधरी औरंगाबाद पहुंचे। यहां एक निजी रिसॉर्ट में कार्यकर्ताओं ने शॉल एवं पुशगुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित हो, इसको लेकर राजद पूरी ताकत के साथ जिला से लेकर पंचायत बूथ स्तर तक कार्य कर रही हैं और औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर एक बार पुनः जीत सुनिश्चित करेगी। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव युवा के दिलों की धड़कन है। अपने 17 महीने के कार्यकाल में ही उन्होंने जो विकास किया हैं, उसे जनता सराहना कर रही हैं। अब तो डबल इंजन की सरकार में लुट, हत्या, दुष्कर्म जैसे घटना का ग्राफ काफी बढा है। अफसर लोग तानाशाह हो गये हैं। बेरोजगारी चरम पर है, जिसका नतीजा है बिहार से लोगों का अन्य प्रदेश में पलायन हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था। अपने 17 महीनों के कार्यकाल में उसे अमली-जामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, बस अब समय आ गया है कि अब अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत जमीनी स्तर पर कम करें, ताकि पार्टी और मजबूत हो और हमारे नेता तेजस्वी यादव बिहार के बागडोर संभाल सके। इस अवसर पर राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, वरीय नेता सतेंद्र यादव, संजय यादव, मुखिया बिजेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।







