विविध

सीएम का पीडीएस दुकानदारों ने फूका पुतला, रोषपूर्ण किया प्रदर्शन 

औरंगाबाद। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के रमेश चौक स्थित जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन एवं रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उनकी बकाया राशि जल्द सरकार दें और दूसरे राज्यों की तर्ज पर उन्हें भी बिहार सरकार मानदेय दे।
मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार उनसे प्रतिदिन काम ले रही है। लेकिन उन्हें मानदेय या वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। न ही किसी अन्य सरकारी सुविधा का लाभ मिल रहा है जिससे उनकी आर्थिक दशा में तेजी से गिरावट आ रही है।
श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हम लोगों ने तीन साल मुफ्त में सेवा दिया है जिसका कमीशन 75 से 80 प्रतिशत बनता है जो अब तक बकाया है जिस पर सरकार के द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। वहीं अब सरकार के नए नीति के अनुसार मुफ्त में अनाज का वितरण करना है जबकि कमीशन बाद में आयेगा जिससे व्यथित हो कर आज सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाकर अक्रोश व्यक्त किया गया है।
वहीं ऐसे में हम सभी ने निर्णय लिया है कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने अविलंब बकाया भुगतान एवं 30 हजार प्रत्येक माह मानदेय की मांग की हैं।
वहीं मौके पर अन्य डीलरों ने भी इस दौरान चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है। यह हड़ताल अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा। इस दौरान दर्जनों की संख्या में डीलर मौजूद रहे।

One Comment

  1. As the admin of this site is working, no hesitation very rapidly it will be famous,
    due to its quality contents.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer