
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर पहुंचकर दो माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।उनके आगमन की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों मे हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट जया प्रभा उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं अनुग्रह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया और बच्चों से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पूछा कि बच्चों बताएं सप्ताह में जांच परीक्षा होती है। मासिक परीक्षा होता है, विधालय में शिक्षक पढ़ाते हैं। शौचालय ठीक है, प्रैक्टिकल लैब का निरीक्षण करते समय संबंधित शिक्षक से लैब की जानकारी ली। कम्प्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास रुम का अवलोकन कर हर्षित हुए, वे विद्यालय मे छात्रों की उपस्थिति देख गदगद हो गये। उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं से पुछा कि विधालय में किस तरह की समस्या है। एक छात्रा ने कहा शिक्षक की कमी है और क्लास रुम का अभाव है। छात्रा की मांग पर श्री पाठक ने डीईओ संग्राम सिंह को निर्देश दिया कि विधालय में 75 लाख रुपए पड़ा हुआ है जिससे विधालय रुम का निर्माण कराने और कम्प्यूटर की व्यवस्था कराने तथा शौचालयों के टुटे दरवाजों को लगवाने का निर्देश दिया। विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीन कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि जो छात्र-छात्राएं विधालय में नहीं आते हैं उनके अभिभावकों को बुलाएं और बताएं कि विधालय नहीं आने पर नाम पर छात्रा का नाम काट दिया जाएगा। इसके वाबजूद नहीं आते हैं तो नाम काट देना है। विधालय में जय प्रभा प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शौचालय में गंदगी देख सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके बाद आउट सोर्सिंग में लगे एजेंसी के काम से नाराज़गी जताते हुए कहा कि उससे अच्छे से काम लेना है। अनुग्रह नारायण उच्च माध्यमिक प्लस-2 विधालय में प्रिंसिपल हेमलता कुमारी द्वारा अपर सचिव के के पाठक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस विधालय के प्रबंधन और रख रखाव तथा शैक्षणिक कार्यों की सराहना किया। छात्रों को कक्षा में किताब पढ़वा कर देखा। सप्ताहिक जांच और मासिक परीक्षा होता है या नहीं जानकारी ली।सभी वर्गों में घुम घुमकर निरीक्षण किया।शौचालय का अवलोकन किया। इसके पूर्व अपर सचिव के के पाठक को औरंगाबाद सीमा पर मिठाईया में डीएम – एसपी और डीईओ और बीडीओ ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।