
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ज़िले में 16 से 20 मार्च तक आसमान साफ में हल्के बादल छाए रहने की संभावना हैं। इस समय अधिकतम के साथ साथ न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी भी होगा (16, 17, 18, 19, 20 मार्च को अधिकतम तापमान 33.5, 34, 35, 37, 38 और न्यूनतम तापमान 18, 19, 18, 20, 21 डिग्री सेल्सियस) रहने की संभावना है। इस दौरान 6 से 8 किलोमीटर के गति से हवा चलने की संभावना है जिससे गर्मी में बढ़ोत्तरी होगा। मौसम को देखते हुए किसान भाइयों को सलाह दी जा रही हैं कि इस सप्ताह शुष्क मौसम रहने की संभावना को देखते हुए परिपक्व मसूर व सरसों के फसल की कटाई तथा मंडाई करें एवं दानों को सुरक्षित स्थानों पर भण्डारण करें। पछात बुआई की गई गेंहू की फसल, मूंग या उरद, सब्जी वाली फसल, चारा वाली फसल आदि में नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई आवश्यकतानुसार करें। प्रचलित तापमान मे बढ़ोत्तरी को देखते हुए किसान भाइयों को अपने पशुओं को बाहर धूप मे नही चराने एवं स्वच्छ एवं ताजा पानी पीलाने की सलाह दी जाती है। किसान भाइयों को खेतों मे तीखी धूप मे कृषि कार्य करने से बचना चाहिए और सुबह एवं शाम को सम्भव हो तो कृषि कार्य करे और अपने आप को सुरक्षित रखे। यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने दी है।





