
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। आर्म्स एवं मारपीट के एक आरोपी को फेसर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के ममका गांव निवासी फेकू पासवान हैं. यह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त मे खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं मारपीट को लेकर 4 अप्रैल 2023 को मुकदमा दर्ज़ करवाया गया था. तब से यह फरार चल रहा था जिसे शुक्रवार की शाम पकड़ कर जरूरी कार्रवाई के उपरांत कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।