मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। जहानाबाद के सांसद तथा वरिष्ठ जदयू नेता चंदेश्वर चंद्रवंशी ने भारतीय जनता पार्टी पर अति पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है तथा कहा है कि भाजपा की नीतियां गरीबों के विरोध में हैं. वे रफीगंज में कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कर्पूरी ठाकुर के विचारों और उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी और अब इसका यह दूसरा चरण है , यह अभियान लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी जगह सफलता मिल रही है. कार्यक्रम का मुख्य समापन 24 जनवरी 2024 को कर्पूरी जयंती के अवसर पर होगा. कर्पूरी चर्चा के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक एकजुट का परिचय देते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार और उनके आदर्शों को आकार देने का काम नीतीश कुमार ने किया है. इसको गांव- गांव तक घर-घर तक जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इस दौरान मौजूद औरंगाबाद जिला जदयू अध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा अति पिछड़ा विरोधी हैं. भाजपा मुक्त भारत बनाने का जो संकल्प हमारे नेता ने लिया है, उसे हम लोगों ने बढ़ाने का काम किया. कार्यक्रम में जदयू के मगध प्रभारी विद्यानंद विकल, गुलाम घोष, कुमुद वर्मा, रामचंद्र भारती, विधान पार्षद संजीव श्याम, प्रमिला प्रजापति, जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद सह सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह, प्रदेश महासचिव बिंदेश्वरी शर्मा, कौशल चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, सत्येंद्र चंद्रवंशी, आमोद चंद्रवंशी, सुनील वर्मा, रंजीत चंद्रवंशी, कार्तिक शर्मा, प्रतिमा चंद्रवंशी, रंजय सिंह, उदय सिंह, अनिल यादव, विजय विश्वकर्मा, मोहम्मद नेजाज आलम, राम जीतन चंद्रवंशी, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
राज्य सरकार की कार्यशैली त्रुटिपूर्ण – सुशीलOctober 11, 2023