क्राइम

दोषी को मिला परिवीक्षा का लाभ, भविष्य में अपराध न करने की शर्त पर डांट फटकार छोड़ा गया 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 15 साल पुराने कांड में मारपीट के एक दोषी को परिवीक्षा का लाभ देकर , भविष्य में कोई अपराध ना करने की शर्त पर छोड़ दिया गया। व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एसीजेएम सात माधवी सिंह ने मुफ्फसिल थाना की एक कांड में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त को दोषी करार दिया है। हालांकि अभियुक्त का अपराधिक इतिहास न होने के कारण न्यायिक उदारता दिखाते हुए परिवीक्षा का लाभ दिया और डांट फटकार लगाई गई। वहीं भविष्य में कोई अपराध न करने की शर्त पर उसे छोड़ दिया। सहायक अभियोजन पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र (वर्तमान फेसर थाना ) आलमपुर गांव निवासी संजय यादव पर गांव के ही बंधु चौहान ने मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें अभियुक्त को दोषी पाते हुए परिवीक्षा का लाभ दिया गया। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 15 साल पहले 07.11.08 को मारपीट के दौरान सूचक जख्मी हो गया था जिसे सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया था। इलाज़ के दौरान उसने अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं मामले में चिकित्सक एवं अनुसंधानकर्ता सहित आठ गवाहों की गवाही हुई।

One Comment

  1. I’m amazed, I must say. Seldom do I come across a blog that’s both educative and entertaining, and let me tell you, you have hit the nail on the
    head. The issue is something that too few men and women are speaking intelligently about.

    I am very happy I stumbled across this during my search for
    something concerning this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer