
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। गुरुवार की देर शाम शहर के करमा रोड स्थित पुलिस केन्द्र के समीप पकहा गांव स्थित सवारियों से भरी एक ऑटो ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि अन्य सवार को हल्की चोटें आई है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्मा भगवान गांव निवासी 50 वर्षीय कृष्णा ठाकुर रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कृष्ण ठाकुर शहर के क्लब रोड में सैलून चलाते थे। गुरुवार की रात अपना काम निपटा कर ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी क्रम में उस जगह ऑटो अनियंत्रित हो गई जिसमें यह हादसा हो गई जिसमें कृष्णा ठाकुर समेत अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अपना-तफरी मच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आसपास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और कृष्ण ठाकुर की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर बनारस रेफर कर दिया। परिजन कृष्णा ठाकुर को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस लेकर जा रहे थे लेकिन बीच उनकी रास्ते में मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।






