राजनीति

सबका साथ सबका विकास, इस बार भी गया तेल लेने, पेश बजट में महंगाई व बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं : समदर्शी

पेश बजट मोदी मित्रों को है समर्पित

मगध हेडलाइंस: रफीगंज (औरंगाबाद) वित्तमंत्री सीतारमण द्वारा पेश बजट 2022 महज एक खानापूर्ति है, इस बजट में महंगाई एवं रोजगार पर कोई चर्चा नहीं की गई। वहीं भारतीय किसान एवं छात्र-नौजवानों के साथ एक बार फिर यह धोखा है। यह बातें जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है, उन्होंने आगे बताया कि यह बजट ना तो रोजगार के लिए हैं, और ना ही महंगाई को नियंत्रण करने के लिए हैं। यह बजट पूर्णतः मोदी मित्रों को समर्पित है जिससे देश व प्रदेश की जनता खासी निराश हैं। कहां कि बिहार को न तो विशेष पैकेज दिया और न ही प्रदेश 0 को विशेष राज्य का दर्जा। इनकी चुनावी बातें पूरी तरह ढकोसला है। आखिर कब तक ये बिहार की जनता को केवल वोट बैंक की राजनीति में अमलीजामा पहनाते रहेंगे। कहा कि सबका साथ सबका विकास वाला नारा आज कहां है? जनता जानना चाहती है। इन्होंने तमाम सरकारी उपकरणों को अपने धन्ना सेठ दोस्तों के घर गिरवी रख दिया इसके बावजूद भी देश की अर्थव्यवस्था हंसिए पर है। आज आम आम आम भुखमरी बेरोजगारी एवं विभिन्न समस्याओं से संस्कार से गुहार लगा रही है लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार को इनकी तनिक भी चिंता या परिवार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer