क्राइम

दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की छिनतई

– रामविनय सिंह –

मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) गोह थाना मुख्यालय के पीएनबी बैंक के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने एक दम्पति से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये की छिनतई कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही गोह पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है।

छिनतई की घटना के बाद पीड़ित महमदपुर गांव निवासी बृज किशोर शर्मा उर्फ बम शर्मा और उनकी पत्नी बेबी देवी ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी को लेकर पीएनबी बैक से दाई लाख रुपये निकालकर एक कपड़ा दुकान में खरीदारी कर जैसे ही दूसरे कपड़ा दुकान के समीप कपड़ा की खरीदारी करने जा रहे थे तभी पीछे से एक ही बाइक पर दो सवार अपराधियों ने रूपये से भरे थैले को छीन लिया और गया की ओर दोनों भाग निकले। पीड़ित बृज किशोर शर्मा ने सरकारी अस्पताल तक अपराधियों के पीछा करते गए लेकिन आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।

पुत्री की शादी को लेकर निकाले थे ढाई लाख रुपए – पीड़ित दंपति ने बताया की मेरी पुत्री की सादी आगामी 15 मई को तिलक और 21 मई को बारात आनी हौ। उसी को लेकर हमलोग पीएनबी बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर 25 हजार रुपये की खरीदारी किये थे। जैसे ही माया वस्त्रालय के समीप पहुचे की पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गया।

Related Articles

गोह में झपट्टामार गिरोह सक्रिय, लगातार दे रहे घटना को अंजाम –

गोह शहर में झपट्टामार गिरोह सक्रिय होकर मोबाइल और पैसा छिनतई की घटना को लगातार अंजाम दे रहा है। खास तौर पर कपड़ा दुकान में ही लूटपाट की घटना अधिक हो रही है। पिछले तीन चार माह में गोह में लाखों की लूट हो चुकी है, लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है।पुलिस को चुनौती देते हुए गिरोह के सदस्य लगातार छिनतई कर रहा है।

पिछले 6 माह में गोह में लाखों की हुई चोरी, लूट व छिनतई – पिछले 3 मार्च को गोह के एक वस्त्रालय से शादी के लिए कपड़ा की खरीदारी करने पहुंचे दधपी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पैकेट से अपराधियों ने 35 हजार रुपये चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद भी पुलिस अब तक उसे पता नहीं लगा सकी। बीते 17 फरवरी को जहेंद्र प्रसाद का एटीएम बदलकर 75 हजार रुपये की फर्जीवाड़ा किया गया। लेकिन आज तक उद्भेदन नही हो सका। बीते 17 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा से स्वयं सहायता समूह की सीएम गंगटी निवासी शिलांती देवी एवं सचिव रेणु देवी से दो स्नैचर्स ने 40 हजार रुपये की छिनतई हलाकि दोनों महिला ने सहयोग से दोनो स्नैचर्स को पकड़ लिया। बीते 23 मार्च को तेयाप गांव निवासी अनंत चंद्रवंशी की पत्नी अपने पुत्री की शादी को लेकर गांव में स्थित जीविका समूह से 70 हजार रुपये कर्ज लेकर उसी पैसे को एक थैला में रखकर गोह बाजार में सामान की खरीदारी करने आई थी।

रफीगंज रोड में स्थित रूबी कंप्यूटर प्रेस में बेटी की शादी की कार्ड छपवाने का ऑर्डर देकर लौट रही थी तो अपराधियों ने दिनदहाड़े रुपए से भरा थैला लूटकर फरार हो गया इसके अलावा गोह में लगातार चोरी, लूट व छिनतई एटीएम से फ़र्जीवाडा, मोबाइल चोरी, बाइक चोरी, साइकिल छोटी की घटना घट रही है लेकिन पुलिस अब तक कामयाब नहीं दिख रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer