– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। स्थानीय लोगों ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना गुरुवार की है। अंबा-नबीनगर रोड में संत जोसेफ स्कूल के समीप खड़ी बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान बाइक के मालिक की नजर चोर पर पड़ गई। बाइक के मालिक द्वारा शोर मचाने पर चोर ने भागने का प्रयास किया परंतु स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा और कुटुंबा थाना ले गए। चोर की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजाकपुर गांव निवासी संजय साव के रूप में हुई है।