
– बिरेंद्र यादव –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । ज़मीनी विवाद को लेकर गोलिबारी में एक युवक की मौत हो गई। घटना से मौक़े पर अफ़रा-तफ़री की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव की हैं। मृतक की पहचान उस गांव निवासी रफीगंज प्रखंड के जाखिम अंतर्गत सिमरा जमशेद गांव निवासी बंटी कुमार के रूप में की गई है। घटना को लेकर हिमांशु पांडे ने बताया कि सुनील सिंह अपनी ज़मीन की बिक्री के लिए सरकारी अमीन से मापी करवा रहे थे तभी गांव के ही योगेंद्र पांडे, शिवध्यान पांडे एवं रामध्यान पांडे ने मामी कार्य रुकवा दिया और गाली-गलौज करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें बीच-बचाव में आये रिश्तेदार बंटी को गोली लग गईं और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद आनन-फानन में इलाज़ के लिए बंटी को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र देव लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुऐ बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं रास्ते में युवक की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ आरोपित योगेंद्र पांडे एवं शिवध्यान पांडे को हिरासत में लिया गया है। इनसे आवश्यक पूछताछ की जाएंगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद में गोलिबारी की घटना घटित हुईं हैं जिसमें एक युवक की मौत हुई है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।