मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उत्पाद विभाग की कार्रवाई के फलस्वरूप शराब के साथ चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के बरियावा गांव निवासी रामेश्वर यादव, गया ज़िले के बाके बाजार थाना क्षेत्र के गोलदाहा बारा गांव निवासी मुकेश कुमार, रफीगंज थाना क्षेत्र के दनई गांव निवासी इशुकांत कुमार एवं विश्वजीत कुमार के रूप में की गई है। इसके पास से 15 लीटर स्प्रिट, 10 लीटर कच्ची शराब, 12.960 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच – 19 पर की गई। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि पूछ-ताछ के दौरान रामेश्वर ने बताया कि कच्ची शराब जंगल के तरी से सुरज साव के पास से ला रहा हैं। लोगों की डिमांड पर शराब की डिलीवरी करता है। वह पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है। उसने बताया कि यह भी बताया कि सूरज शराब माफिया हैं, वह बीते दिनों मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्प्रिट कांड में जेल जा चुका है। वहीं मुकेश कुमार ने बताया कि वह शराब मामले में पहले जेल जा चुका है। इसी क्रम में इशुकांत और विश्वजीत ने भी बताया कि वह शराब पीने के लिए ले जा रहा हैं। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा ताकि कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
Check Also
Close
-
उमगा पहाड़ के विकास में देंगे अहम योगदान – शक्तिJuly 30, 2023
-
बिजली कंपनियों के तानाशाही के खिलाफ लोजपा का महा धरनाFebruary 21, 2023
-
पुलिस पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेलSeptember 23, 2023