
मगध हेडलाइंस: ज़िला मुख्यालय (औरंगाबाद)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2022 को लेकर छात्र अधिकार परिषद के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष अमन कुमार उर्फ पप्पू ने लॉलीपॉप बजट’ बताया है। कहा कि वित्त मंत्री पूंजीवादी अर्थशास्त्र के शब्दजाल में महारत हासिल कर चुकी हैं। यह बजट अर्थव्यवस्था के समक्ष खड़ी सभी बड़ी चुनौतियों से निपटने में विफल है। कहा इसमें कहीं छात्र नौजवान की रोजगार की चर्चा नहीं है। और ना ही महंगाई नियंत्रित करने की कोई बात। कहा कि सरकार ने बजट में रोजगार देने की बात कही है। जबकि मोदी सरकार ने ही बेरोजगारी बढ़ाई है। अगर सरकार को युवाओं की चिंता होती तो बीते सात साल में बेरोजगारी नहीं बढ़ती। सरकार ने आईटी, शिक्षा, छोटे व्यापारियों, बेरोजगारों, युवाओं तथा गरीब किसानों का मजाक बनाया है। रसोई गैस और पेट्रोल के दामों पर नियंत्रण बनाने के लिए सरकार का कोई प्रयास नहीं है। यह बजट रसोई पर मार लगाने वाला और कमर तोड़ महंगाई बढ़ाने वाला है।















