
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पांच दिन बाद देव सूर्य कुंड तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बारहेता गांव निवासी सीता रिकियाशन के 33 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र रिकियाशन के रूप में की गई है। गौरतलब हैं कि पांच दिन पहले उपेन्द्र रिकियाशन एक शादी समारोह में शामिल होने देव पहुंचा था। जहां शादी समारोह में शामिल होने से पूर्व वह देव सूर्य कुंड तालाब में स्नान करने गया था।
जहां तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसके शव को गत पांच दिनों से एनडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन के द्वारा खोजबीन की जा रही थी जिनके सहयोग से आज काफ़ी कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया है।
इस दौरान शव को तालाब से बाहर निकालने के लिए 10 से अधिक मोटर पंप की सहायता लेना पड़ा तब जाकर उक्त तालाब के पानी को खाली करवाया गया। इसके बाद कीचड़ में फसे शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
वहीं इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं। घटना को लेकर परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की हैं ताकि मृतक के परिजनों का भरण पोषण हो सके। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं।