हादसा

किसानों के सपने जलकर हुए राख, थ्रेसर से निकली चिंगारी और लग गई आग, हजारों धान की बोझा जलकर हुआ खाक  

                राम विनय सिंह की रिपोर्ट
 
गोह (औरंगाबाद) अचानक थ्रेसर से निकली चिंगारी ने भीषण अगलगी का रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते हजारों धान की बोझे समेत ट्रैक्टर व थ्रेसर जलकर ख़ाक हो गई जिसमें कई किसानों के लाखों रूपये की संपत्ति नष्ट हो गई। दरअसल यह मामला औरंगाबाद जिले के देवकुंड एवं उपहारा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बनतारा- बहियर बधार की हैं। जहां किसान अपने धान के बोझों की थ्रेसिंग कर रहे थे। तभी अचानक गुरुवार की शाम करीब चार बजे थ्रेसर से आग की चिंगारी निकलने लगी और जब तक उस पर काबू पाया जाता तब तक देखते ही देखते चिंगारी भीषण आगलगी का रूप धारण कर लिया जिसमें हजारों धान की बोझे जलकर खाक हो गए। इस दौरान मौके पर स्थिति काफ़ी भयावह हो गई जिस पर काबू पाना मुश्किल सा हो गया। ऐसे में कोई उपाय सुझता ना दिख लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया जिसके आलोक में देवकुंड थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी, गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद,  अग्निशमन विभाग के ललिता प्रसाद व टीम समेत बनतारा पंचायत के सरपंच नशीम खान, पूर्व मुखिया अख्तियार खान, सरेआलम खान, छोटे सरकार डॉ सरफराज खान, रामजन्म यादव शिवपूजन यादव, भुआवल यादव एवं कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद सभी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि इस घटना में बनतारा गांव निवासी मिसबाह खान उर्फ धनु का ट्रैक्टर व थ्रेसर जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इसके अलावा इस घटना में बनतारा गांव निवासी किसान कौसर खान का करीब 800 धान की बोझा, सहूद खान को करीब 500 बोझे, लछु बिगहा निवासी किसान फागु राम की करीब 400 एवं बबुनी साव की  100 धान के बोझे एवं अन्य किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इस अगलगी से जहां किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है वही पशुओं के लिए चारे की संकट उत्पन्न हो जाएगी। ऐसे में इन किसानों को जिला प्रशासन से मदद की उम्मीद है। हालांकि मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित किसानों को जिला प्रशासन से यथा संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer