
औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित इलाकों में सोमवार की शाम सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत तरी स्थित सीआरपीएफ कैंप में जरूरतमंद ग्रामीणों के बिच कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम 47वीं बटालियन के कमांडेंट जिआऊ सिंह के निर्देश पर किया गया जिसकी शुरुआत सहायक कमांडेंट मुरलीधर झा एवं आयुष कुमार ने की। कार्यक्रम मे दक्षिणी क्षेत्र के कोइलवां, मनवादोहर, आजाद बिगहा, कनौदी, तरी, अम्बावार, साहियारी आदि गांव के लगभग 300 ग्रामीणों के बिच कंबल का वितरण किया गया।
कंबल मिलने से ग्रामीणों मे खुशी का माहौल देखने को मिला। इस दौरान सहायक कमांडेंट मुरलीधर झा एवं आयुष कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 47वीं बटालियन के कमांडेंट जिआऊ सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया है। ठंढ का मौसम आते ही क्षेत्र मे ठंढ का प्रकोप बढ़ गया है। इस इलाके के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से बंचित है। सीआरपीएफ की यह कोशिश है कि आम जनों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिला सकें ताकि लोग लाभान्वित होकर अपना जीवन स्तर सुधार सकें।
उन्होंने बताया अभी ठंड का मौसम शुरू ही हुआ है लेकिन नक्सली इलाकों में बाहर की अपेक्षा यहां तापमान 15 डिग्री के अंतराल पर रहता है। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसके तहत युवाओं को कई प्रकार के प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर किया जाता है। इस दौरान 47 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर जेपी सिंह, पंकज कुमार आदि सहित सीआरपीएफ के जवान और ग्रामीण उपस्थित थे।
3 Comments