औरंगाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में साइकिल यात्रा का नेतृत्व एनपीजीसी व एनटीपीसी के कार्यकारी पदाधिकारी विजय सिंह एवं सी.आई.एस.एफ अनुराग यादव ने किया। इस दौरान सैकड़ों एनसीसी कैडेटों ने नबीनगर प्रखंड के एनपीजीसी विधुत परियोजना के खेल मैदान से सासना रोड तक साइकिल रैली में भाग लिया।
बताया गया कि हम सब आजादी के 75 वीं वर्ष पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश के आजादी में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहीए। इस साइकिल रैली का उद्देश्य आम जनता को आजादी के महत्व को बताना है। साइकिल शारीरिक फिटनेस के लिए उपयोगी है, वहीं पर्यावरण का मित्र भी है। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।