डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड दुर्गा पूजा पर्व कोंच प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कोंच और आंती थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद तथा आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने मौजूद समिति के लोगों को दुर्गा पूजा के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल नियमों से अवगत कराया और दुर्गा पूजा के दौरान पालन करने की अपील की। मौके पर आये डीएसपी गुलशन कुमार, एसडीओ करिश्मा कुमारी, अंचलाधिकारी कोंच योगेन्द्र कुमार ने कहा कि दशहरा पर्व प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न कराना स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता में है। किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले लोग बख्से नहीं जाएंगे। वहीं, उन्होंने बताया कि सार्वजनिक आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही लाइसेंस में 20 व्यक्ति का नाम देना अनिवार्य होगा। पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते अलग अलग होंगे। इस बार कहीं भी रावण दहन की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का आयोजन भी नहीं होगा। चार फीट से बड़ी मूर्ति नहीं होगी। पंडाल छोटी होगी। जबकि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होंगे। विसर्जन के समय अधिकतम 10 लोग शामिल रहेंगे। विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर, माईक, डीजे का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। इस अवसर पर आँती थाना परिषर में अरुण कुमार सिंह , हरि दर्शन सिंह (विधि व्यवस्था प्रभारी), तपेश्वर सिंह, रामजन्म सिंह, अजय केरकेट्टा, कोंच दक्षिणी के जिला परिषद प्रत्याशी द्वारिका चंद्रवंशी, आँती पंचायत के भावी प्रत्याशी संजय यादव, तिनेरी से मो इंतेशाब, मो हसनैन, मो सगीर, अनिल सिंह, ज्योति यादव, पुनदेव यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। वहीं, कोंच थाना परिषर में डीएसपी गुलशन कुमार, एसडीओ करिश्मा कुमारी, अंचलाधिकारी कोंच योगेन्द्र कुमार, उदय तिवारी, सियाराम यादव, ओम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, गणेश मिश्रा, शिव पूजन कुमार गुप्ता, अमर परमार सिंह सहित दर्ज़नों लोग शामिल थे।