रफीगंज (औरंगाबाद) शिक्षा के बिना यह जीवन बिल्कुल ही अधूरा है। शिक्षा वह साधन है, जो व्यक्ति को सफल और महान दोनों बनाता है। यह उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने कहा है। यह बातें उन्होंने रफीगंज प्रखंड अंतर्गत ढ़ोसिला गांव में जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्रियों का वितरण के दौरान कहा है। इस मौके पर दर्जनों छोटे-छोटे बच्चों के बीच कॉपी, कलम व पेंसिल इत्यादि चीजों को देकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
आगे समदर्शी ने बताया कि छठ पर्व मौके पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में हिस्सा लेने उस गांव में गये थे जहां ग्रामीण बच्चों से बातचीत किया जिसमें उन्हें एहसास हुआ कि उस गांव में शिक्षा का घोर अभाव है जिसमें उन्होंने बच्चों की जरूरत को ध्यान में रखकर पठन पाटन की सामग्रियों का वितरण करने का निर्णय लिया। वहीं इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
समदर्शी ने कहा कि हम औरंगाबाद जिले में अपने पार्टी के साथियों के साथ कमिटी गठित कर सर्वे कराकर शिक्षा का अलख जगाने का काम करेंगे। आपके बीच इस गांव से यह कार्यक्रम की शुरुआत की है। आगे भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित व सहयोग के लिए संकल्पित हूं जिसे अनवरत जारी रखूंगा।
इस दौरान एक दिव्यांग बच्चा संतोष कुमार ने इस शिक्षा पर आधारित संगीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिक्षक रामाकांत प्रसाद, बालकुमार सिंह यादव, संतोष कुमार, कवि एवं व्यास लालेश्वर यादव, रणधीर सम्राट, किशोरी प्रसाद,बिंदु रजक, राधेश्याम रजक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।