औरंगाबाद। नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए बन रहे पंडालों में अग्नी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम होना जरूरी है जिसको लेकर अग्निश्मन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है जिसमें बुधवार को जिला अग्निशाम पदाधिकारी विनय कुमार के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न जगहों पर पूजा पंडाल समिति के सदस्यों को अग्नि से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में अग्निश्मन पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना, अग्नि कुंदन कुमार एवं अग्नि चालक धर्मराज कुमार शामिल रहे। इस दौरान उनके द्वारा ज़िला मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न पंडालों का जायज़ा लिया गया। तथा पंडालों के पास बाल्टी में बालू, फायर एक्सटुगेटर एवं ड्रम में पानी रखने की सलाह दी गई।
अग्नि कुंदन कुमार ने बताया कि आवश्यक सावधानियों को ध्यान में रखकर पूजा पंडालों का निर्माण करें तथा इस दौरान मानक के अनुसार ही निर्माण करें जिसमें अधिक से अधिक सूती कपड़ों का इस्तेमाल हो। उन्होंने बताया कि ज़रूरी उपायों को अपनाकर किसी भी अनहोनी से बचा जा सकता हैं।