
औरंगाबाद। देवा थाना परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना बूस्टर डोज शिविर आयोजन किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज दिया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिसकर्मियों की प्रतिरक्षा क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को यह बूस्टर डोज दिया गया। यह डोज उन्हें प्रदान किया गया। जो नौ महीने पहले दूसरा डोज ले चुके हैं। यह बूस्टर सुनिश्चित करेगा की सभी पात्र कर्मियों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाएं ताकि वे कोविड महामारी से पूर्ण रूप से सुरक्षित हो सकें।






