
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नक्सलियों के खिलाफ धर पकड़ को लेकर चलाएं जा रहे विशेष अभियान के फलस्वरूप अवैध हथियार, जिंदा कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सली की पहचान कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लिखवार गांव निवासी रोहित राय उर्फ प्रकाश उर्फ धर्मराज एवं गया जिला के कोच थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी प्रमोद यादव के रूप में हुई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा की गई। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई औरंगाबाद जिले के गोह थाना अंतर्गत पेमा गांव के समीप की गई जिसमें पकड़े गए दो नक्सलियों में से एक नक्सली रोहित राय का अपराधिक इतिहास रहा हैं, उसके खिलाफ कैमूर थाना में अपराधिक मुकदमा दर्ज़ हैं। इनके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, एक देसी लोडेड सिक्सर, 16 जिंदा कारतूस, नक्सल साहित्य, लेवी रसीद एवं एक बाइक भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूर्व में सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है जिसके आलोक में गए जिला पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें ये दोनों पकड़े गए। इसके बाद उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से नक्सलियों का न सिर्फ मनोबल गिरा है बल्कि उनकी गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। नक्सलियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा।







