– महताब अंसारी
कोंच (गया) कोंच प्रखंड के बालविकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती प्रीति कुमारी को कार्यालय कोंच में नहीं आने से कोंच प्रखंड प्रमुख मनी देवी के द्वारा नाराजगी जताई गई है और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोंच को कार्यालय में नहीं आने के कारण कोंच प्रखंड प्रमुख ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया गया है। प्रमुख मनी देवी ने पत्र में जिक्र किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार कहीं भी वितरण नहीं होती है।प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी के द्वारा पंद्रह सौ रुपए प्रति माह के हिसाब से वसूली करने की बात का जिक्र किया गया है। इस संबंध में अनेकों बार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सुधार करने एवं सही समय पर वितरण करने का निर्देश प्रखंड प्रमुख मनी देवी ने दी थीं। परंतु उनके द्वारा इस संबंध में कोई सुधार नहीं की गई वह कभी भी अपने प्रखंड कार्यालय में मौजूद नहीं रहती हैं और कार्यालय के जगह अपने नीजि आवास गया में रहकर कार्य का संचालन करने की बात कही है। वही, इस सिलसिले में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा कॉल नहीं उठाई गया।