
मगध हेडलाइंस: नबीनगर (औरंगाबाद) एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स द्वारा सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैडेट्स ने नबीनगर के प्रमुख मार्गों पर खड़े होकर लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस दौरान बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोगों को रोककर हेलमेट लगाने की अपील की गई, तथा दोपहिया एवं चारपहिया गाड़ियों की गति सीमा एवं मार्ग संकेतों के बारे में भी चर्चा की गई। प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद ने कहा कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति लोगों की उदासीनता होती है। यह आवश्यक है कि विद्यार्थी जीवन से ही हम वाहन एवं सड़क संबंधित सुरक्षा के प्रति जागरूक हों। राष्ट्रीय कैडेट कोर के इस तरह के प्रयास इस दिशा में सार्थक पहल करते हैं। महाविद्यालय के बरसर डॉ मदन रजक एवं पी टी आई उदय प्रसाद ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। जागरूकता कार्यक्रम 13 बिहार बटालियन औरंगाबाद के कमान अधिकारी कर्नल विपुल बया के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस दौरान बटालियन से नायाब सूबेदार डी डी चुकला, हवलदार नीरज शर्मा एवं हवलदार डेबिट टोपो शामिल हुएं।