विविध

संकुल संसाधन केंद्र में 5 दिवसीय चहक प्रशिक्षण का हुआ शुरुआत

        – डी.के यादव

कोंच(गया) प्रखण्ड के संकुल संसाधन केन्द्र काबर व गांधी इंटर उच्च विद्यालय कोंच में विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा वर्ग एक के नामित शिक्षक का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण का प्रारंभ शनिवार को किया गया।

‘चहक’ प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राम कुमार सिंह, संकुल संचालक अनिल मिश्रा व लेखा सहायक महेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में मेंटर नितेश रंजन के द्वारा प्रशिक्षक रवि कुमार पांडेय व शशिभूषण, रमेश कुमार व अन्य प्रशिक्षकों के द्वारा उपस्थित शिक्षकों का पंजीकरण करते हुए प्रशिक्षण शुरू किया। प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान, सर्वधर्म प्रार्थना व बिहार गीत के साथ हुई। मास्टर ट्रेनर राम कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्ग एक के बच्चों को विद्यालय में एक खुशनुमा वातावरण मिले।

इसके लिए शिक्षकों द्वारा रोचक गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने विद्यालय में नब्बे दिवसीय चहक मॉड्यूल के 140 गतिविधि बच्चों के साथ करेंगे। जिससे बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान का विकास होगा।

Related Articles

प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक शम्भूनाथ यादव, महावीर प्रसाद, ऱविशंकर शास्त्री, अनंत कुमार, भूषण कुमार, माधवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार मिश्रा, विवेकानन्द केसरी, दीपा रानी आदि शामिल थे।

One Comment

  1. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it.

    Look advanced to far added agreeable from you!
    However, how could we communicate?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer