
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के अनुग्रह स्मारक भवन के प्रांगण में पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया। पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट को मूर्त स्वरूप प्रदान करने वास्ते रूपरेखा तय करने की पहल की गई। बैठक में सदस्य ने आपसी विचार समन्वय किया एवं विचार समन्वय के बाद ट्रस्ट को विस्तार स्वरूप प्रदान करने, प्रतिमा स्थापना हेतु स्थल का चयन, सदस्यों का चयन करने एवं 12 मार्च को पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। ट्रस्ट के पुनर्गठन के पश्चात अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह एवं संजीव रंजन, सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष शशि सिंह को बनाया गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेवारी साहित्य संवाद के सचिव सुरेश विद्यार्थी को दिया गया। सदस्य के रूप में सिनेश कुमार सिंह, राम भजन सिंह, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, शैलेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, शिवनारायण सिंह, विकास कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ रित्विक, गौरव सिंह, शशि भूषण सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।






