
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज रफीगंज रोड में कंट्री मोड़ के समीप की हैं। मृतक की पहचान वार गांव निवासी मोहम्मद शमशेर आलम के 22 वर्षीय पुत्र गुलाम हुसैन उर्फ सोनू के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं। बताया जाता हैं कि गुलाम हुसैन वार से शिवगंज तरफ बाइक से जा रहा था। तभी शिवगंज से रफीगंज तरफ जारी एक ऑटो सामने से टक्करा गई जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर जिला परिषद सदस्य शंकर यादव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया । उन्होंने कहा कि घटना काफ़ी दुःखद हैं। कुछ दिन पहले गुलाम हुसैन मिला था। व्यवहारिक लड़का था। उनके माता-पिता काफ़ी गरीब हैं। जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि आपदा राहत के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।




