
«मिथिलेश कुमार»
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। भाकपा (माले) की पांच सदस्यीय जांच टीम गुरुवार को मृतक यूट्यूबर रंजीत पासवान के घर पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। पार्टी के जिला सचिव कामरेड मुनारीक राम ने कहा कि मृतक की पत्नी रंजीता के मुताबिक रंजीत पासवान अपने घर से औरंगाबाद जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे विनय सिंह, सीट्टू सिंह, चीकू सिंह और कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि रंजीत पासवान यूट्यूब के माध्यम से भ्रष्टाचार, लूट और दबंगई के खिलाफ आवाज उठाते थे। इसी कारण उनकी हत्या की गई है। भाकपा (माले) ने कहा कि बिहार के हर कोने में गरीब और दलितों की हत्या की जा रही है। बिहार की डबल इंजन की सुशासन सरकार महाअपराधी और हत्या की सरकार बन गई है। उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा सरेआम हत्याएं हो रही है और सरकार घटनाओं पर चुप है। जांच टीम में पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड मुनारीक राम, प्रखंड सचिव रमेश पासवान, मथुरा प्रसाद सिंह कुशवाहा, अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह कुशवाहा और कॉमरेड संजय कुमार तेजा शामिल थे। उन्होंने मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।