
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद जिले में अलग- अलग हिस्सों में उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है जिसमें सफलताएं भी हाथ लग रही है। रविवार की देर शाम कार्रवाई के फलस्वरूप एक बोलेरो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है जबकि कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। यह कार्रवाई नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मडीह नहर पर की गई जिसमें बोलेरो की तलाशी में 328.220 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जानकारी देते हुऐ एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रही बोलरों को रुकने का इशारा किया गया जबकि चालक पुलिस को देख वाहन खड़ी कर, रात की अंधेरे में मौके से फरार हो गया। बोलेरो की तलाशी में देसी शराब की खेप बरामद किया गया। वहीं संदर्भ में जब्त बोलेरो के आधार पर कांड दर्ज कर, करोबारी की तलाश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा ताकि शराब कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।







