
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस कर्मियों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा। युवक चिल्लाता रहा लेकिन पुलिस कर्मियों को उस पर रहम नहीं आया जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तो पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को बुरी तरह लात-घूसों से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं युवक को गाली-गलौज भी किया। दरअसल मामला मामला औरंगाबाद ज़िले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल की हैं। जहां सिविल ड्रेस में रहे पुलिस कर्मियो ने मामूली विवाद में युवक के साथ लात-घूसों से पिटाई की। पीड़ित युवक की पहचान थाना क्षेत्र के नालबंद टोली वार्ड नंबर 7 निवासी 37 वर्षीय दिनेश सिंह के रूप में की गई है। घटना को लेकर युवक ने बताया कि बुधवार की सुबह सात बजे सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप अवस्थित चाय दुकान पर पहुंचा तो पहले से दुकान पर चाय पी रहे थाना के पुलिस कर्मी मयंक, दिपक, संतोष, अभय एवं अतीस ने युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बात सिर्फ इतनी थी कि ये पुलिस कर्मी टेबुल पर बैठे हुऐ थे, जिन्हें थोड़ा पैर हटाने को बोला, तभी ये सभी मिलकर युवक को बेरहमी से पीटाई करने लगे और विरोध करने पर गाली-गलौज किया। इस घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे अंदरूनी चोटे भी आई है। मामले की जानकारी देते हुऐ दाऊदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएंगा।






