मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चोरी करने की नियत से घर में घुसे एक आरोपित को फेसर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पकड़ा गया आरोपित थाना क्षेत्र फेसरा गांव निवासी चिक्कू कुमार हैं। इसके विरूद्ध 26.04.23 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें यह तब से फरार चल रहा था। इसी क्रम में आज पकड़ा गया। इस पर आरोप है कि गांव के ही एक घर में दीवार फांदकर चोरी की नियत से दाखिल हुआ, जहां वरदात को अंजाम देकर भागने के दौरान किसी चीज से टक्कर गया जिसकी आवाज सुनकर गृह स्वामी की नींद खुल गई। जब शोर मचाया और इसे पकड़ना चाहा तो वह मौके से फरार हो गया था। इसके विरुद्ध गृह स्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की थी। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को चोरी मामले में नामजद आरोपित बनाया गया था जिसमें यह पिछले कई महीनो से फरार चल रहा था लेकिन आज इसे घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आवश्यक पूछ-ताछ के उपरांत पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Related Articles
मोबाईल और लैपटॉप लूटकांड के दो अभियुक्त को 3 साल की सज़ा, अन्य 6 अभियुक्त को पेश करनी होंगी मासिक रिपोर्ट
May 13, 2022
शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने बरसाए ईंट-पत्थर, जान बचाकर भागे जवान, बाहर से आई पुलिस बलों ने यथा स्थिति पर पाई काबू
May 16, 2024
Check Also
Close
-
घर में चोरी करता रंगे हाथ धराया आरोपित, ज़ेवर व चाकू बरामदOctober 20, 2023
-
सोशल मीडिया पर युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक मुजफ्फरपुर से धरायाNovember 15, 2023





