क्राइम

जमीनी विवाद में हुई किसान की हत्या, पत्नी ने सात को बनाया नामजद 

– ओमप्रकाश कुमार –

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दरअसल शुक्रवार की अहले सुबह दाउदनगर थाना क्षेत्र के अमृत बिगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 01 निवासी किसान सूर्यनाथ पासवान की हत्या कर दी गई थी जिसमें उसकी पत्नी लाखा देवी ने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है, इस हत्याकांड में कान्दु राम की गड़ही निवासी श्यामरस सिन्हा के पुत्र बब्लू सिन्हा, लव सिन्हा, कुश सिन्हा एवं अमित कुमार सिन्हा, यदुनंदन प्रसाद के पुत्र संजय सिन्हा तथा इनके पुत्र सनी कुमार के साथ भखरुआं निवासी डब्लू तिवारी को नामजद आरोपित बनाए गए हैं. पीड़िता ने बताया कि अपने पति सूर्यनाथ के साथ सुबह 4: 45 बजे अमृत बिगहा स्थित अपने घर से टहलने के लिए निकले और पासवान चौक की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में लाखो देवी पीछे हो गई और सूर्यनाथ आगे निकल गए. लाखा के पीछे भतीजा आकाश पासवान एवं सोनू पासवान भी थे. प्राथमिकी के अनुसार इसी बीच दो बाइक पर सवार छह व्यक्ति आये. जहां बब्लू सिन्हा ने बोला कि यही है गोली मार दो. तभी संजय सिन्हा ने गोली चला दिया. आरोपियों को देख सूर्यनाथ घर की तरफ भागने लगे तब डब्लू तिवारी ने सिर में गोली मार दी और वह वहीं गिर गए. संजय सिंहा व लव सिन्हा ने पेट में गोली मारी. कुश सिन्हा एवं सनी कुमार बाइक चालू रखे हुए थे. अमित कुमार सिन्हा पहले से कुछ दूरी पर खड़ा था और बोल रहा था कि आ जाइए काम हो जाएगा. सभी लोगों ने एक साथ होकर गोली मार दिया. प्राथमिकी में हत्या के पीछे जमीनी विवाद कारण बताया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।

One Comment

  1. Hi there! This blog post couldn’t be written much better!
    Going through this article reminds me of my previous
    roommate! He constantly kept preaching about this. I will forward this post to him.
    Fairly certain he’s going to have a very good read.
    Many thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer