
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । छत से गिरकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के दानी बिगहा मुहल्ला की वार्ड नंबर – 02 की हैं. जहां बुधवार की सुबह छत से गिरकर युवक के साथ यह हादसा हो गई. मृतक युवक की पहचान फेंकन राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र किसी काम से छत पर गया. जहां उसका अचानक पैर फिसलने से छत से निचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया. इसके बाद उसे उठाकर आनन – फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार युवक की दो बेटी एवं दो बेटा है. घटना के बाद से पत्नी व पुत्री खुशबू (12 वर्ष), पुष्पा (8 वर्ष), आकाश (11 वर्ष), विकाश (9 वर्ष) समेत पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना से पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया।






