मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. यह मामला फेसर थाना क्षेत्र के फेसर गांव की हैं। जहां महिला विद्युत हादसे की शिकार हो गई. महिला की पहचान उस गांव निवासी सुरेश पासवान की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है. वैसे घटना मंगलवार की रात की है. जानकारी के अनुसार वह महिला अपने घर में लगे स्टैंड फैन को घुमा रही थी जिसमें विद्युत प्रवाह हो रही थी. इसी क्रम में वह विद्युत की चपेट में आ गई जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई. इस दौरान किसी तरह परिजनों ने महिला को विद्युत स्पर्श से अलग किया गया. इस घटना से मौक़े पर अफरा – तफरी मच गई. हालांकि जब-तक परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. विद्युत से झुलस कर महिला की घर पर ही मौत हो चुकी थी. हालांकि इसके बाद मंगलवार की रात जब परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही घर लेकर चले गए और दाह संस्कार कर दिया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत करेंट से महिला की मौत के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
घर में सेंधमारी करते युवक को गृह स्वामी ने दबोचा, पुलिस को किया हवालेSeptember 11, 2023