हादसा

सर्पदंश से महिला की मौत, उपला उठाते वक्त सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ज़हरीले सर्प दंश से एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह मामला बारुण थाना क्षेत्र के बहुरिया बिगहा गांव की हैं। जहां मंगलवार की रात एक ज़हरीले सर्प ने उस महिला को काट लिया। महिला की पहचान उस गांव निवासी रामनिवास पाल की पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुईं हैं। जानकारी के अनुसार देर शाम महिला खाना बनाने के लिए घर से बाहर उपला लाने गई थी , इस दौरान जैसे ही वह उपला उठाने की कोशिश की जिसमें एक ज़हरीले सर्प ने काट लिया। सर्प काटने के बाद महिला दर्द से चिखने-चिल्लाने लगी और घटना की जानकारी उसने परिजनों को दिया। इसके बाद महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल परिसर में रोने- बिलखने लगे जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ितों को शांत कराया। घटना के बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से पीड़ितों में शोक व्याप्त है। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।

बारिश में बढ़ जाता है सर्पदंश का खतरा, हर दिन लोग हो रहे शिकार – बारिश की मौसम से भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इन दिनों सर्प के काटने की घटनाएं बढ़ जाती है। कारण बरसाती पानी बिलों में भरने से सांप बाहर निकल आते है। ऐसे में ज्यादातर खेतों में काम करने वाले लोग सांपों का शिकार बनते है। इन दिनों ज़िले भर से सांप काटने के मामले तेजी से बढ़े है। सांप काटने वाले सबसे ज्यादा मरीज गांवों के ही आ रहे है। जुलाई-अगस्त माह से सांप काटने के हर दिन मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में मरीजों को स्वस्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में बेहतर कार्य करना चाहिए।

One Comment

  1. I’ve been surfing on-line more than 3 hours lately, yet
    I never discovered any fascinating article like yours.

    It’s beautiful worth sufficient for me. In my view, if all web owners and bloggers made excellent content as
    you did, the net will probably be a lot more helpful
    than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer