
– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) उपहारा थाना क्षेत्र के एक गांव से अल्पसंख्यक समुदाय की 14 वर्षीय किशोरी का दो अगस्त की रात को अपहरण कर लिया गाया था। एक माह बीतने को है लेकिन आज तक पुलिस न तो किशोरी को बरामद कर सकी और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। दूसरी ओर दबंगों की धमकी के कारण पीड़ित परिवार गांव से पलायन कर गया और अब दूसरे गांव में छिपकर रह रहा है।
दूसरे गांव वालों ने पीड़ित परिवार को दिया सहारा – संबंधित गांव में अल्पसंख्यक सिर्फ एक घर पीड़ित परिवार ही रहता था। उसे बेटी तो अब तक मिली नहीं, उल्टे आरोप है की दबंगों ने केस वापस लेने के लिए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया जिससे डर के मारे पीड़ित परिवार दूसरे गांव में पलायन कर गया और अब दबंगों से छिपकर रह रहा है।
एसपी से इंसाफ के लिए लगाई गुहार – अगवा किशोरी की मां ने एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम से मिलकर बेटी की खोजबीन करने की गुहार लगाई है। प्राथमिकी में उसने दो लोगों को अभियुक्त बनाया था जिसमें एक नाबालिग है एवं दूसरे का उम्र दर्ज नही है। किशोरी की मां ने कहा कि अभियुक्तों ने पुलिस के सामने भी लड़की के साथ रात तीन बजे तक रहने की बात भी स्वीकार किया था लेकिन पुलिस ने फिर भी उन्हें छोड़ दिया।
आंदोलन की दी है चेतावनी – पुलिस की लापरवाही और दबंगों की करतूत से लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है। लोग अब प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बसपा के स्थानीय नेता एखलाक खान ने कहा कि तीन सितंबर तक लड़की बरामद नहीं हुई तो गोह प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन और अनशन करेंगे।