हादसा

गैस सिलेंडर फटने से दो दर्जन लोग झुलसे, कुछ की हालत गंभीर

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार – झारखंड के बॉर्डर पर स्थित झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द गांव में सोमवार की दोपहर खाना बनाते समय एक रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया जिसमें करीब दो दर्जन लोग झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना में 12 लोगों की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है। जख्मियों में नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के बड़ेम गांव निवासी मुन्नीलाल के 39 वर्षीय पुत्र मोहनलाल, माली थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी 30 वर्षीय रौशन कुमार, हरिहरगंज के अररुआ खुर्द गांव निवासी 70 वर्षीय रामस्वरूप विश्वकर्मा, समसी आलम के 35 वर्षीय पत्नी रशीदा खातून, आजम रिजवी के 8 वर्षीय पुत्री महबिबा, अकबर हुसैन के 35 वर्षीय पुत्र मो. अख्तर, हैदर अली के 12 वर्षीय पुत्र शौकत अली, मकसूद आलम के 32 वर्षीय पत्नी उमेंह हबीबा, अनवर हुसैन, रूबी प्रवीण समेत दो दर्जन लोग शामिल है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर आजम रिजवी की पत्नी कुलसुम अपने घर में खाना बना रही थी। इसी क्रम में अचानक सिलेंडर गैस रिसने लगा, जब कुनकुन को गैस रिसने का आभास हुआ तो उसने शोर मचाया। हालांकि जब तक बचाव कार्य किया जाता तब तक गैस ब्लास्ट कर गया जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस घटना में करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। इसके बाद लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज ले जाया गया जहां सभी की स्थिति गंभीर की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। लेकिन यहां भी पर्याप्त इलाज की व्यवस्था ना होने के कारण बेहतर इलाज के लिए अन्य जगह रेफर कर दिया गया।

One Comment

  1. I was wondering if you ever considered changing
    the page layout of your blog? Its very well written; I love what
    youve got to say. But maybe you could a little more in the
    way of content so people could connect with it
    better. Youve got an awful lot of text for only having one or 2 pictures.
    Maybe you could space it out better?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer