विविध

ऑपरेशन मुस्कान के तहत धारकों के चेहरे पर आई खुशी, पुलिस ने बरामद किए 43 मोबाइल फोन एवं एक टैब

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 43 मोबाईल फोन एवं 01 टैब बरामद किया गया है। इसके बाद वास्तविक धारकों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को वापस किया गया। बरामद उक्त मोबाइल फोन एवं टैब की अनुमानित कीमत 750000 रूपए हैं। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि गुमशुदगी एवं चोरी की घटनाओं को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान की शुरूआत की है जिसमें विभिन्न थानों एवं ओपी में दर्ज़ घटनाओं के संदर्भ में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 43 मोबाईल एवं एक टैब के वास्तविक धारकों को वितरण किया गया। इससे पूर्व में भी जनवरी – 2023 से मार्च – 2023 तक कुल 25 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत औरंगाबाद पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मोबाईल की गुमशुदगी या चोरी की घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति अपने नजदीकी थाना में जाकर एक सनहा दर्ज करा सकता है। पुलिस को जैसे ही मोबाइल फोन का पूरा डिटेल्स मिलता है। वह हरकत में आ जाती है और जिन लोगों का मोबाइल फोन खोया रहता है। उस मोबाइल के ईएमआई नंबर और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसे ट्रैक किया जाता है। मोबाइल को ट्रैक करने के बाद पुलिस उसे बरामद करती है फिर मोबाइल धारक के द्वारा सही और पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के बाद पीड़ित को मोबाइल वापस किया जाता है। इस मौके पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषि राज, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव समेत कई अन्य मौजूद रहे।

2 Comments

  1. I’ll right away grasp your rss as I can not in finding
    your email subscription hyperlink or newsletter service.
    Do you’ve any? Kindly permit me recognise so that I
    could subscribe. Thanks.

  2. Heya i’m for the first time here. I found this board and
    I find It truly useful & it helped me out much. I hope to give
    something back and help others like you helped me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer